-
शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
बुरहानपुर-आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता आयोजित रही। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सृष्टि देशमुख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, एनआरएलएम, जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार के अधिकारीगण-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी नल-जल योजना से संबंधित दिक्कतें व समस्यायें आने पर, शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों के नल-जल योजना संचालन व संधारण हेतु निरंतर प्रशिक्षित करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने जल समितियों के नल-जल योजना प्रबंधन बुकलेट की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने जल-कर वसूली कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक श्रीमति संतमति खलको को निर्देश दिये कि, जिन ग्रामों में नल जल योजना के तहत जल-कर वसूली कम हो रही है। ऐसे स्वयं सहायता समूह को हटाने व उसके स्थान पर नवीन स्वयं सहायता समूह का गठन कर जल-कर वसूली की जिम्मेदारी दी जाये। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि, कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


