-5.8 C
New York
Tuesday, January 27, 2026

Buy now

spot_imgspot_img

◆ *पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर के सभी थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कॉम्बिंग गश्त।* ◆ *वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थानों की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में।* ◆ *रात 09 बजे से देर रात 03 बजे तक चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 09 स्थाई वारंट, 31 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों के 40 गुंडे एवं 20 निगरानी बदमाशो की चैकिंग की गई।*

*कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरण बनाकर 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।*

◆ *चुनाव की तैयारी के तहत आगे भी जारी रहेगी पुलिस की सख्ती। नाकों पर लगातार जारी अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही। थाना क्षेत्रों के होटल, ढाबों, लॉज आदि की नियमित चैकिंग भी की जा रही है।*

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका में दिनांक 29/04/24 को एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। कांबिंग गश्त *रात 09 बजे से शुरू होकर देर रात 03 बजे तक* चली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग गश्त हेतु हर थाने में 04-04 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा वारंटों की तामिली एवं गुंडे बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली पुलिस ने 01, शिकारपुरा ने 03, लालबाग ने 04, गणपति नाका 01 इस तरह कुल *09 स्थाई वारंट* एवं चारों थानों द्वारा *31 गिरफ्तारी वारंट* तथा दिनांक 11 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के 10 नोटिस तामिल किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान *20 निगरानी बदमाशो एवं 40 गुण्डों* की चैकिंग की गई। कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरण बनाकर 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। साथ ही लोनी बिरोदा चेक पोस्ट पर चैकिंग की कार्यवाही की गई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। समस्त थानों में लगातार कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामिली की जा रही है। आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व चुनाव हेतु पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु लगातार फ़्लैग-मार्च निकाले जा रहे है। साथ ही जिले के सभी होटल, ढाबों, लॉज में प्रतिदिन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles