बुरहानपुर- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आईआईटी इन्दौर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बुरहानपुर के तत्वाधान में जिले की औद्योगिक इकाईयों के औद्योगिक ऊर्जा मूल्याकंन हेतु प्रोफेसर आईआईटी इन्दौर श्री देवेन्द्र देशमुख एवं लीड एनर्जी असेसर श्री अनिस राजेन्द्रन के नेत्तृत्व में पांच सदस्यीय टीम 12 सितम्बर, 2023 से 5 दिवसीय भ्रमण पर है। यह टीम जिले की विभिन्न छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण कर इकाईयों के संचालन में लगने वाली ऊर्जा/बिजली का डाटा एकत्र कर एवं उसका अध्ययन कर ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिये कार्य करेंगी।
यह गतिविधियां कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड की सीएसआर वित्त पोषित गतिविधि एवं कोटक आईआईटीएम सेव एनर्जी मिशन (केआईएसईएम) के तहत की जायेगी। अंतिम दिवस पर कार्याशाला आयोजित होगी। जिसमें जिले की औद्योगिक इकाईयांें को बिजली/ऊर्जा की खपत को कम करने तथा कार्बन फुट प्रिन्ट को कम करने हेतु विभिन्न सुझाव प्रदान किये जायेगें। जिससे इकाईयों को लगने वाली बिजली/ऊर्जा की खपत कम होगी एवं इकाई के परिचालन लागत में कटौती की जा सकेंगी। इससे उर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा एवं पर्यावरण संरक्षण में भी निश्चित रूप से फायदा होगा।


