मध्यप्रदेश इंटक की 245 वी बैठक माननीय श्याम सुंदर यादव जी की अध्यक्षता में उज्जैन के कोयला फाटक के पास श्रम शिविर भवन में 27/7/25/रविवार को आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश इंटक के पदाधिकारियों ने भाग लिया
नेपानगर से प्रदेश इंटक सचिव लालचंद पटेल व नेपा मिल्स श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र सोनी ने भाग लिया
बैठक में संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने, वर्तमान सरकार द्वारा श्रमिक विरोधी लायें कानूनों का विरोध,व श्रमिक हितों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नेपा लिमिटेड की समस्याएं प्रमुखता से उठाईं गई।
बैठक में प्रदेश इंटक अध्यक्ष माननीय श्याम सुंदर यादव जी, कार्य वाहक अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र सिंह नाती जी, माननीय महामंत्री श्री बी.डी.गौतम ,महित पुर कांग्रेस विधायक माननीय जैन साहब सहित बड़ी संख्या में प्रदेश इंटक के पदाधिकारियों ने भाग लिया।







