-4.5 C
New York
Tuesday, January 27, 2026

Buy now

spot_imgspot_img

धार्मिक और सामाजिक-व्यवसायिक क्षेत्र के साथ साथ युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे बोहरा समाज के जिम्मेदार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज द्वारा समाज के युवाओ के धार्मिक- सामाजिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के साथ साथ खेलो के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

दाऊदी बोहरा समाज अंजुमन जाकवी जमात PRO कमेटी के कोऑडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने जानकारी देते हुए बातया की दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैय्यदन डॉ. मुफदल सेफुद्दीन साहब की मंशा अनुसार पुरे विश्व भर मे बोहरा समाज के होनहार बच्चों को खेलो के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने आगे जानकरी देते हुए बातया की सैयदान साहब की मंशा के तहत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे
तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून के द्वारा 5 जिले की युवाओं क्रिकेट एवं वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे खंडवा, जलगांव, मलकापूर, हरदा बुरहानपुर की टीमों ने हिस्सा लिया।

शहर आमिल शेख हैदर भाई जमाली साहब एवं मोईल (नायब) शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली साहब सदरत मे खोलो का आयोजन स्थानीय कादरीय स्कुल केम्पस मे आयोजित किया गया।

तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून बुरहानपुर के सचिव तहा पूनावाला ने बताया की वॉली बॉल टूर्नामेंट के विजेता बुरहानपुर की टीम रही जिसमे अतिथियों के हाथों विजेता ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया।

तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून के सहसचिव फ़ख्रउद्दीन मुलायम वाला ने बातया की क्रिकेट टूर्नामेंट के दिनभर लीग मैच आयोजित हुए जिसके जलगांव और बुरहानपुर की टीमों के बीच फायनल मैच रात्रि मे दूधिया रौशनी मे अतिथियों की उपस्थित मे खेला गया रोमांचक मैच जलगांव टीम ने जीत हासिल की जिन्हे अतिथियों द्वारा विजेता ट्रॉफी देकर उनका हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम के सचालन मे तोलोबा उल क़ुलियत इल मुमेनून बुरहानपुर के तहा पूनवाला एवं फ़ख्रउद्दीन मुलायम वाला ने किया कार्यक्रम मे
हुसैन भट्ठीवाला,
हबील हाशमी, मुस्तुफा खंडवा वाला,मोइज़ मुबीन, मूर्तजा टाकलीवाला ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम मे कैय्यूम भाई सुरूरी, जफर खान बहादुर, अलिअसगर टाकलीवाला, अलिअसगर मॉर्डन, हुज़ेफा शकीर, तोलोबा इंटरनेशनल असिस्टेंट इब्राहिम भाई, कोडिनेटर अज़ीज़ तेजाब वाला सहित युवा खेल प्रेमी उपस्थिति थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles