बुरहानपुर।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले मे दाऊदी बोहरा समाज की युवा टीम द्वारा वॉकाथोन (WALKATHON) का आयोजन किया गया दाऊदी बोहरा जमात PRO कमेटी कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बातया की युवाओं द्वारा तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून सस्था के तत्वधान मे 53 वें धर्मगुरु सैयदना डॉ मुफादल सौफुद्दीन साहब की लम्बी उम्र की दुआओ के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उदेश्य से आयोजित की गई।
तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून के सचिव तहा पूना वाला ने जानकारी देते हुए बातया की तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून द्वारा शहर अमील शेख हैदर भाई साहब जमाली, उप आमिल साहब युसूफ भाई साहब जमाली, मोहम्मदी मोहला मार्केज आमिल साहब डॉ.शेख मुस्तुफा भाई जाकिर द्वारा वॉकाथोन (WALKATHON) का दिखा कार शुभारम्भ किया गया।
दाऊदी बोहरा समाज PRO कमेटी के कोऑडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया देशभक्ति के जज्बे के साथ हाथों मे तिरंगा थामे स्थानीय नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से सुबह 7:45 शुरू की गई वॉकाथोन (WALKATHON) रोशन चौराहा, शानवारा चौराहा, सेवासादन, सिंधीबस्ती चौराहे से हामिदपुरा बायपास होते हुए दरगाह रोड से होते हुए सुबह 9 बजे के करीब वॉकाथोन (WALKATHON) दरगाह ए हकीमी पहुंची।
जहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब ने कहा की आज हर उम्र के लोगो को अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने की जरूरत है आज की पैदल वॉक का उदेश्य बड़ी संख्या मे छोटे से लेकर बड़े बुजुर्गो ने हिस्सा लिया जो वाकई मे काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
मोहम्मदी मोहला मार्केज आमिल साहब डॉ.शेख मुस्तुफा भाई जाकिर वॉकाथोन मे हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियो को मुबारकबाद देते हुए कहा की बड़ी संख्या मे सभी ने शामिल होकर अपने स्वस्थ के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।
नायब आमिल साहब युसूफ भाई साहब जमाली ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून के सह सचिव फ़ख्रउद्दीन मुलायम वाला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतिभागियो को कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत किया की फकरुद्दीन मुलायम वाला ने बातया की करीब 7 किलोमीटर का लम्बा सफर तय किया।
वॉकाथोन (WALKATHON) मे दाऊदी बोहरा समाज के सेकड़ो बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो ने बढ़ी संख्या मे हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के सफल बनने के लिए कार्यक्रम की आयोजक
तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून के सभी सदस्य गणो ने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन, अंजुमन जाकवी जमात कमेटी , मोहम्मदी मोहल्ला मार्केज एवं प्रयोजक राज स्टील, A&I कंस्ट्रक्शन, फखरी ट्रेडर्स का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम मे तोलेबा उल कुलियतुल मोमिनून के हुसैन अमलावाला, मूर्तजा भट्ठीवाला, मोइज मोबिन, हुसैन भट्टीवाला, हबील हशमी ने अपना योगदान दिया।









