-4.5 C
New York
Tuesday, January 27, 2026

Buy now

spot_imgspot_img

दाऊदी बोहरा समाज द्वारा गम ए हुसैन, मोहर्रम पर होंगी बुरहानपुर मे वायाज, सेय्य्दना साहब चैनई मे करेंगे वायाज़

देश विदेश सहित बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 10 दिनों तक मुहर्रम की वयाज का आयोजन होगा अंजुमन जाकवी जमात PRO कमेटी के कोऑडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया की पवित्र मोहर्रम के महीने मे 53 वे धर्मगुरु सैय्यदना डॉ. मुफादल सैफुद्दीन साहब चैनई मे 10 दिनी वायाज (प्रवचन) देंगे जिसका सीधा प्रसारण लाइव टीवी के माध्यम से विभन्न जगहों पर किया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।

अंजुमन जाकवी जमात PRO कमेटी कोऑडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने आगे जानकरी देते हुए बताया की बोहरा समाज के पवित्र धर्मिक स्थल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे मोहरर्म के वायाज के लिए सैय्यदना साहब द्वारा नियुक्ति डॉ. जुजर भाई कुर्ला वाला वायाज़ करेंगे बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज की नज़मी मस्जिद मे बुधवार से आगामी 10 दिनों तक रोज शाम 8 बजे से मजलिस होंगी साथ ही शुक्रवार से रोज सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 10 दिनों तक रोजाना वायाज़ (प्रवचन) होगा।

वायाज़ के लिए डॉ. जुजर भाई कुर्ला वाला का बुरहानपुर आगमन हो गया है उनकी अगवानी अंजुमन जाकवी जमता कमेटी द्वारा की गई।
आपको बता दे जुजर भाई कुर्ला वाला को डॉ. की उपाधि अमेरिका से प्राप्त हुई है वही मोहर्रम के 10 दिनों तक गम ए हुसैन मे समाज जनों द्वारा पूर्णरूप से अपना कारोबार बंद रखा जायेगा वायाज सुनने के लिए दाऊदी बोहरा समाज के पुरुष महिलाओ सहित बच्चे भी बड़ी संख्या मे शामिल होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles