डॉक्टर तेज सिंह सेंधव, मध्य
प्रदेश इतिहास संकलन के अध्यक्ष और पूर्व विधायक, ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की और किसानों के हित में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन होना चाहिए और किसान सम्मान योजना के तहत उन्हें लाभ मिलना चाहिए।
यह जानकारी उनके मीडिया प्रभारी हरीश नागर द्वारा दी गई है। डॉक्टर तेज सिंह सेंधव की इस पहल से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
डॉक्टर तेज सिंह सेंधव की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है, वह लगातार चार बार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं और संगठन में प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहे हैं। वह सहकारिता के भी दिग्गज नेता माने जाते हैं¹ ² ³।



