77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, SRI के लिए अच्छा काम करने वाले BLO को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
फतेपुरा.. फतेपुरा तालुका के हेडक्वार्टर फतेपुरा मेन कुमार प्राइमरी स्कूल में आज 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी खुशी और धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के भूतपूर्व छात्र स्टूडेंट ने झंडे को सलामी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम बेन, जिला पंचायत दाहोद के पूर्व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. अश्विनभाई पारगी, पांचाल समाज के प्रेसिडेंट पंकजभाई पांचाल, शहर के लोग, टीचर, बहनें, भाई और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। इस मौके के मुताबिक पंकजभाई पांचाल और शब्बीरभाई सुनेलवाला ने प्रवचन किया पत्रकार शब्बीरभाई सुनेलवाला ने इस स्कूल के टीचर्स, BLO कमलेशभाई और शैलेशभाई, जो राष्ट्रीय कार्य SRI के लिए लगन से काम कर रहे हैं, को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूरे प्रोग्राम का संचालन टीचर शैलेशभाई प्रजापति ने किया।




