बुरहानपुर:- शहर के निजी होटल मे नगर के प्रबुद्ध जन, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ मैनेजमेंट, प्रिंसिपल की उपस्तिथि मे विगत दिवस एलएनसीटी द्रोणाचार्य गौरव पुरस्कार के अन्तर्गत आयोजित अयोजन मे शिक्षक, प्रिंसिपल, डायरेक्टर सम्मान समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम के संचालक राजेश शुक्ला एलएनसीटी भोपाल ने सम्मान समारोह की भुमिका रख शिक्षक के प्रारूप पर रोशनी डाल शिक्षक के महत्व को वर्णित किए। डॉ प्रशांत पुरोहित प्रिंसिपल एलएनसीटी भोपाल की गरिमामय अध्यक्षता मे इनके विचार और प्रोत्साहन मे रोशनी डालते हुए कहां की सो प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ एक मात्र यूनिवर्सिटी है जिसके छात्र, छात्राओं का सिलेक्शन विदेशों मे भी हुआ है।
डॉ. निखत अफरोज प्रिंसिपल डॉ जाकिर हुसैन ने अपने विचारो मे जिंदगी की हर परिस्थिति मे विश्वास और अपनी प्रबल इच्छा शक्ति के बल पर समाज के साथ व्यवसायिक क्षेत्र मे हमेशा कार्य करने की शक्ति रखने वाला व्यक्ति सदा हर क्षेत्र मे सफल होता है।
विजय राठौर ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर ने हार और जीत के मायने को शब्दो मे पिरोकर बताया की जिद चाहीए जितने की, हारने के लिए तो एक डर ही बहुत है के बूते सभी मे जोश का संचार किया। इस अवसर पर शैलेश तिवारी, विजय शाह, बसंत गाड़े, राकेश दलाल, नफीश, सहित डायरेक्टर, प्रिंसिपल शिक्षक, शिक्षिकाए उपस्थित रहें।


