BMC के मुम्बा देवी में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सारी 4 सीटों पर कॉंग्रेस के नगर सेवक जीते, मलाड में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सभी 4 नगर सेवक जीते, कुर्ला में 2 सीटों पर प्रचार किया वो दोनों जीते।
अकोला गये तो वहॉं ओवैसी और भाजपा की पूरी मेहनत के बाद भी कॉंग्रेस की सीटें 12 से बढ़कर 21 हो गई।
नांदेड़ में जिस सीट पर अशोक चव्हाण और ओवैसी ने पूरी ताक़त लगाकर गफ़्फ़ार को हराने का चैलेंज दिया था इमरान ने भी वहॉं बड़ी रैली की और चैलेंज को कबूल करते हुए ओवैसी को कहा कि ग़फ़्फ़ार तो जीतेगा और ग़फ़्फ़ार के साथ साथ 3 और नगर सेवक चुनाव जीत गये।
नागपुर में जिन चार सीटों पर अपील की वो सारी 4 सीटें कॉंग्रेस जीती।
अहमदनगर में जिस सीट पर प्रचार किया वो सीट कॉंग्रेस जीती।
अमरावती में जिस सीट पर प्रचार किया उसके पास की सभी 4 सीटें कॉंग्रेस बम्पर वोट से जीती।
कमाल की बात ये है कि नांदेड हो या अकोला ओवैसी ने इन सभी जगहों पर दो दो बार हेलीकॉप्टर उतारा लेकिन इमरान की सिर्फ एक सभा से वो माहौल बना कि पूरी ताक़त लगाकर भी ओवैसी जी ग़फ़्फ़ार और साजिद पठान को नहीं हरा पाये।
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजे बताते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस के दबंग नेता डॉ. फरीद काज़ी ने कहा कि जिस तरह जंग ए आज़ादी के बाद जिन्ना देश मे बंटवारे की राजनीति कर रहे थे और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उनके रास्ते मे रोड़ा बने हुए थे और अपने वतन हिंदुस्तान को छोड़कर जाने वालों को रोकने का काम कर रहे थे ठीक इसी तरह आज ओवैसी भी जिन्ना के रास्ते पर चल कर नफरत फैलाने वाली राजनीति कर रहे हैं और भारत का इमरान इनके रास्ते का रोड़ा बनकर मोहब्बत का पैग़ाम दे रहा है और देश को जोड़ने की बात कर रहा । डॉ. फरीद काज़ी ने इमरान की कामयाबी पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि हमें फख्र है के हम इमरान प्रतापगढ़ी की टीम मे शामिल हैं ।







