- परिजनों को किया सुपुर्द कोतवाली टीआई ने दी जानकारी।
पन्ना- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपहृत बालक बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है। पूर्व में थाना कोतवाली पन्ना में फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा को जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल अपहृत को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर अपहृत की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपहृता को आज जामनगर गुजरात से सकुशल दस्तयाब किया गया नाबालिक को विधिवत कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया वही इस संबंध में कोतवाली टीआई ने औऱ क्या कहा आप भी सुने।


