जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं सूर्यपुत्र ताप्ती नदी की बात करें तो ताप्ती नदी इस वक्त खतरे के निशान से 5 फीट ऊपर बह रही है ताप्ती नदी के राजघाट सत्य यार घाट, पीपालघाट, नगरी घाट शाहित सभी घाट जल मग्न हो गए हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी नालों के किनारे पुलिस के जवान एनडीआरएफ की टीम होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है जो नदी नालों के किनारे जाने वालों को रोक कर घर पहुंच रहे हैं गौरतलाप है कि ताप्ती नदी में तीसरी बार बाढ़ आई है पहले भी दो बार पानी बड़ा लेकिन इस वक्त जो पानी बड़ा इससे पहले इतना पानी नहीं पड़ा था साल का सबसे बड़ा पूर् इस वक्त ताप्ती नदी में आया है जिसके कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है नदी के राजघाट की सीमा लंगटे हुए पानी शहर की ढाल की ओर पहुंच गया है जिसके चलते लगातार जिला प्रशासन का वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ को लेकर नदी नालों पर नजर रखे हुए हैं


